डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज में स्वतन्त्रता दिवस समारोह का आयोजन।

CITYMIRRORS-NEWS-दिनांक 15.8.2017 को डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय के प्रांगण में स्वतन्त्रता दिवस समारोह हर वर्ष की तरह बडे उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्राचार्य महोदय डा.सतीश आहूजा व मुख्यअतिथि डा.बलदेव वंषी ने ध्वजारोहन किया व उसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीत गाऐ व नृत्य प्रस्तुतियॉं दीं।समारोह के मुख्य अतिथि डा.बलदेव वंशी जोकि एक राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हिंदी कवि एवं साहित्यकार हैं, उन्होंनें अपने संदेश में कहा कि देशभक्त होने के लिए संवेदनशील होना आवश्यक है। उन्होंने हिंदी भाषा की उत्पत्ति पर भी प्रकाश डाला। प्राचार्य डा.सतीश आहूजा ने मुख्य अतिथि डा.बलदेव वंशी का विस्तृत परिचय कराते हुए अपने संदेश में आवाहन किया कि सबको अपने कार्यो में संस्थागत उद्देष्यों की पूर्ति को अग्रणी रखना चाहिए। इस शुभ अवसर पर प्राचार्य महोदय डा.सतीश आहूजा, मैडम डा. सुनीति आहूजा, डा. सतीश सलूजा, डा.डी.पी.वैध, श्री आर.बी. सिंह, डा.अरुण भगत, श्री मुकेष बंसल, श्री दिनेष चन्द्र कुमेड़ी, श्री वीरेन्द्र भसीन, डा. नरेन्द्र कुमार, श्री आनंद सिंह सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण व गैर-शिक्षण स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।