डीएवी कालेज हमेशा से ही रैडक्रास सोसायटी की गतिविधियों मे कंधे से कन्धा मिलाकर कार्य करती रही है। डॉ सतीश आहूजा
citymirrors-news-(जयवीर चौधरी) रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद द्वारा उपायुक्त अतुल कुमार के दिशा निर्देशन मे स्थानीय डी.ए.वी. शताब्दी कालेज में नशा मुक्ति पर सेमिनार का आयोजन किया गया | इस सेमिनार में जिले केे 12 कालेज के 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया। डी.आर. शर्मा महासचिव भारतीय रैडक्रास सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा बतौर विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे |डी.आर. शर्मा महासचिव भारतीय रैडक्रास सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा ने कहा – नशा युवाओं को परिवार से ही नहीं समाज से भी अलग करता है एवं युवाओ को खोखला करता है। डी आर शर्मा ने कहा कि नशा करने से मनुष्य अपनी पहचान सदैव के लिए खो देता है। उन्होेंने कहा कि युवाओं को इस प्रकार के सेमिनार में जो कुछ बताया जाता है उसे अपने जीवन में उतारना चाहिए। युवाओं को पढाई के साथ-2 जनसेवा में भी अपना समय देना चाहिए।महासचिव डी आर शर्मा ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा के इच्छानुसार स्वर्ण जंयति के अवसर पर हरियाणा प्रदेश के युवाओं को नशे के बारे में जागरुक किया जाये, जिसके लिये उन्होने एक -एक लाख रुपये की राशि इस आयोजन के लिये दिये। उनके आदेश के उपरांत इस प्रकार के आयोजन हरियाणा प्रदेशके 6 जिलों मे आयोजित किये जा रहे है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप मे उपस्थित डी ए वी कालेज के प्राचार्य डा सतीश आहुजा ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। आहुजा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुये कहा कि डी ए वी कालेज हमेशा रैडक्रास सोसायटी की गतिविधियों मे कंधे से कन्धा मिलाकर कार्य कर रही है ।रैडक्रास द्वारा आयोजित इस सेमिनार मे रैडक्रास कार्यकारिणी समिति की सदस्या सुषमा गुप्ता, जगदीष सहदेव, आर पी हंस, दर्शन भाटिया, डा एम पी सिंह, जगत सिहं तेवतिया, कु0 ज्योति, डा मसुद मकबुल, डा ईंषांक कौषिक ने नशा से सम्बंघित विषयों पर प्रतिभागियों को जागरुक किया। इस असवर पर कालेज के रैडक्रास के कांसलर दिनेष चन्द्र कुमेरी, सतीश बंसल, डा विजयावैंती, डा सुनीती आहुजा, डा जितेन्द्र ढुल, डा नरेन्द्र, डा अंकुर अग्रवाल, सरोज कुमार, अंकिता रंजन, अनिल महादेव के साथ साथ रैडक्रास के सचिव बी बी कथूरिया, कार्यक्रम अधिकारी गौरव राम करण, पुरुशौत्तम सैनी, जितिन षर्मा, कु0 मधु भाटिया, कु0 आषा, सुषील, धर्मेन्द्र, अनिल, महोदव भी मुख्य रुप से उपस्थित थे।अंत में रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद के सचिव बी बी कथूरिया ने प्राचार्य डा सतीश आहुजा का डी ए वी कालेज के प्रांगण मे सेमिनार आयोजित करने हेतु आभार प्रकट करतें हुये कहा हि वे आशा करते है कि वे भविष्य मे भी इस प्रकार के आयोजन मे रैडक्रास का साथ देगें। इसके अतिरिक्त उन्होने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये प्रवक्ता दिनेष चन्द्र कुमेरी एवं डा विजया वैंती का विषेश धन्यवाद दिया।