डीसी मॉडल सेकेंडरी स्कूल सेक्टर -9 फरीदाबाद ने मनाया खेल सप्ताह।
Citymirrors-news-डीसी मॉडल सेकेंडरी स्कूल सेक्टर -9 फरीदाबाद ने मनाया खेल सप्ताह| इस खेल सप्ताह के दौरान कक्षा 9 से 12 वीं तक के ढाई सौ बच्चों ने कबड्डी ,खो-खो, क्रिकेट ,म्यूजिकल चेयर, फुटबॉल, थ्रोबॉल, रस्साकशी ,बॉलीवाल जैसे खेलों में हिस्सा लिया यह खेल स्कूल के कोच हरि शंकर शर्मा तथा महिला कोच स्वर्णजीत कौर की देखरेख में संपन्न हुई विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए आज दिनांक 18 नवंबर 2017 को स्कूल में पुरस्कार समापन समारोह कार्यक्रम किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोहताश चौधरी अंतर्राष्ट्रीय चैंपियन गिनीज बुक रिकॉर्ड विजेता व विशिष्ट अतिथि डॉ गीता पालिया डिप्टी सीएमओ बीके अस्पताल फरीदाबाद वीरपाल सिंह सह संयोजक बी जे पी हरियाणा प्रदेश (खेल प्रकोष्ठ )डॉ जे एस तंवर वीके अस्पताल फरीदाबाद पहलवान सुनील कुमार अखाड़ा संचालक का स्वागत स्कूल के निदेशक पवन कुमार गुप्ता प्राचार्य डॉ ज्योति गुप्ता ने पुष्प तथा कॉल देकर स्वागत किया मुख्य अतिथि रोहताश चौधरी ने विजेता बच्चों को पदक से सम्मानित किया और भविष्य में बच्चे स्कूल के साथ साथ देश का भी नाम रोशन करें इस प्रकार की शुभकामनाएं दी विशिष्ट अतिथि डॉक्टर गीता पालिया ने बच्चों को मैडल पहनाते हुए आशीर्वाद दिया और कहा कि बच्चे देश भविष्य हैं इनको खेलों के माध्यम से देश का नाम रोशन करना चाहिए सरकार भी खेलों के प्रति सजग हैं वह खेलों के बढ़ाने के लिए तरह-तरह की घोषणाए कर रही है जिसका लाभ निम्न वर्ग के बच्चों तक पहुंच रहा है अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ ज्योति गुप्ता जी ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया और बच्चों को शुभकामनाएं दी इस अवसर पर स्कूल के बच्चों के साथ साथ अध्यापक वह अध्यापिकाएं भी उपस्थित रहे