बिजली नहीं आने से परेशान संतनगर के लोगों ने बोला आए चुनावों में वोट मांगने इन्हें मजा चखाएंगे।
CITYMIRRORS-NEWS-रविवार को आई तेज आंधी के बाद शहर के कई इलाकों की बिजली गुल हो गई थी। जिसके बाद कई जगहों पर बिजली को सुचारु रुप चलाने में कई घंटे लग गए । लेकिन मंगलवार तक भी अंडर पास के पास संतनगर में लाइट नहीं आने पर स्थानीय महिलाओं ने नेशनल हाइवें पर जाम लगा दिया। जाम के दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया। । करीब-45 मिनट तक लगे इस जाम में कई एंबुलेंस भी फंस गई ।वहीं कई स्कूल बस भी इस जाम में फंस जाने के कारण स्टूडेंट्स को काफी परेशानी झेलनी पड़ी । तीन दिन से बिजली नहीं आने से परेशान होकर संतनगर के लोग पहले सेक्टर-16 बिजली ऑफिस में पहुंचे । लेकिन काफी देर तक कोई सुनवाई नहीं होने के कारण लोगों का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया । और लोगों ने ओल्ड मेट्रो स्टेशन के पास दोनो और हाइवे पर जाम लगा दिया। परेशान महिला लक्ष्मी ने बताया कि रविवार को आंधी के बाद से ही लाइन नहीं आई है। वहीं घर में पानी भी नहीं आ रहा है। बिजली नहीं आने से मोटर नहीं चल रही है। तो टंकी में पानी नहीं चढ़ रहा है। करे तो क्या करे। वहीं रामपाल ने बताया कि लाइट नहीं आने के कारण इस गर्मी में परेशानी और बढ़ गई है। अधिकारियों के पास जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। गोपाल ने बताया कि नेता लोग चुनाव के समय बड़ी मीठी बाते करते है। झुठे वादे करते है। लेकिन जीतने के बाद सब भूल जाते है। और जब समस्याओं को लेकर फोन करों तो फोन नहीं उठाते या फिर काट देते है। आएं अब वोट लेने चुनावों में इन्हें मजा चखाएंगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। इसके बाद लोगों ने जाम खोला। शाम -4 बजे के बाद लाइट आने से लोगों ने राहत की सांस ली।