शहर में होली की दखाई दी फूल मस्ती।
होली में जमकर मस्ती की बच्चो ने । एक दूसरे को गुलाल लगाया और पिचकारी से भगोया । सेक्टर 19 में तो बच्चे खूब मस्ती करते दिखाई दिये । देवांश संजोली केशव और करन ने जमकर खेली होली इसके आलावा कई जगह पर होली की धूम देखी गई । सेक्टर 21ए wcra ने होली मिलन का आयोजन किया । प्रधान गजराज नागर सहित एसोसिएशन के कई प्रमूख सदस्यो ने होली के गानों परा डांस किया । एक दूसरे पर फूलो की वर्षा की । इस अवसर पर होलिका दहन का भी आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रधान गजराज नागर ने लोगो को होली की शुभकामना दी।