फरीदाबाद नगर निगम आयुक्त सोनल गोयल के आते शहर की काया बदली।

Citymirrors.news-फरीदाबाद, 30 सितम्बर l शहर की जनता को मूलभूत सुविधाएं बेहतर ढंग से उपलब्ध करवाने और निगम क्षेत्र के सौंदर्यकरण के लिए कृतसंकल्प दिखाई दे रही फरीदाबाद नगर निगम की आयुक्त सोनल गोयल आज सोमवार को फ़िर फील्ड में निकल पड़ी l निगमायुक्त ने आज सेक्टर 28 स्थित वॉर्ड कार्यालयों का दौरा किया और वहां पाई अव्यवस्था के लिए नाराज़गी प्रकट करते हुए यह सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गये कि वार्ड कार्यालयों में नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े l उन्होनें इन कार्यालयों में प्राप्त होने वाली शिकायतों की ऑनलाइन मोनोटिरिंग करने की व्यवस्था कायम करने के निर्देश भी दिया और सभी शिकायतों को समय पर तेज़ी से निवारण करने के भी निर्देश भी दिए l निगमायुक्त ने सफ़ाई व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए सेक्टर 7, 18,19 आदि क्षेत्रों का भी दौरा किया और सफ़ाई व्यवस्था सही नहीं पाए जाने पर ईकोग्रीन कंपनी व निगम अधिकारियों की खिंचाई की l सोनल गोयल ने कहा है कि जब तक शहर पूरी तरह से साफ़ सुथरा नहीं हो जाता है वह आराम से नहीं बैठेगी l उन्होनें शहरवासियों से अपील की है कि वे नगर निगम प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें, निगम प्रशासन भी उनकी समस्याओं के निवारण करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा l निगमायुक्त के साथ इस दौरे में निगम के अधीक्षण अभियंता बीरेन्द्र कर्दम, कार्यकारी अभियंता दीपक किंगर व श्याम सिंह,
स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर उदय भान शर्मा, सहायक अभियंता सुरेन्द्र खटर और सफ़ाई निरीक्षक प्रमोद शर्मा आदि भी थे l
निगमायुक्त के द्वारा स्वयं फील्ड में जा कर के हो रहे कामों के निरीक्षण किए जाने के कारण निगम के इंजिनियरिंग विभाग के साथ-साथ उद्यान विभाग के कर्मचारी भी सड़कों और पार्कों में जोर शोर से काम करते नज़र आए l उद्यान विभाग के कर्मचारियों ने एन आई टी के रोज़ गार्डन, अशोक एन्क��
- Default Comments (0)
- Facebook Comments