Home›Faridabad›डॉक्टरों की लापरवाही से एक महिला की मौत ।स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों के मौजूद न होने पर नर्स व वार्ड बॉय डिलीवरी के लिए डिलीवरी हट के अंदर ले गए
डॉक्टरों की लापरवाही से एक महिला की मौत ।स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों के मौजूद न होने पर नर्स व वार्ड बॉय डिलीवरी के लिए डिलीवरी हट के अंदर ले गए
CITYMIRRORS-NEWS-गांव रायपुर कलां निवासी गुरुदयाल अपनी पत्नी सरवन कौर को प्रसव पीड़ा होने पर तिगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों के मौजूद न होने पर नर्स व वार्ड बॉय डिलीवरी के लिए डिलीवरी हट के अंदर ले गए, जहां पर लगभग 45 मिनट तक उन्होंने डिलीवरी कराने की कोशिश की, लेकिन डिलीवरी नहीं हो पाई। परिजनों के बार-बार कहने के बाद भी डॉक्टर नहीं पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि महिला की डिलीवरी के दौरान खींचतान करने के कारण मौत हो गई थी। डॉक्टर के आने पर स्टाफ सदस्यों से हालत खराब होने की बात कहकर आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर महिला को बादशाह खान अस्पताल भेज दिया। बादशाह अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। थाना तिगांव पुलिस ने डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।घटना की सूचना मिलते ही तिगांव के विधायक ललित नागर कार्यकर्ताओं के साथ बादशाह खान अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी फोन करने पर उठाते ही नहीं हैं। तिगांव में रिहायशी मकान होने के बाद भी डॉक्टर नहीं रहते हैं। दोपहर को चले जाते है और सुबह देरी से आते हैं। महिला की मौत डॉक्टरों के देरी से पहुंचने के कारण हुई है। विधायक ने इस घटना की जांच कराने की मांग की है।अस्पताल में डिलीवरी के दौरान हुई रायपुर कलां की महिला सरवन कौर मौत को लेकर तिगांव अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला की मौत तिगांव अस्पताल में हो चुकी थी, लेकिन जांच के लिए बादशाह खान अस्पताल भेज दिया था। पोस्टमार्टम बुधवार को होगा।