बारहवीं के परीक्षा परिणाम में सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने किया धमाका।
CITYMIRRORS-NEWS- सूरजकुंड स्थित दयालबाग के सी.बी.एस.ई की बारहवीं की परीक्षा में सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के बच्चो ने शानदार प्रदर्शन किया I बच्चो के इस शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय में ख़ुशी की लहर दौड़ गई I इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन एवं वरिष्ठ अधिवक्ता डी. पी. भड़ाना , डायरेक्टर एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र भड़ाना एवं प्रधानाचार्या श्रीमती देबजानी सेन गुप्ता ने बच्चो को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कीI बारहवीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों में प्रथम स्थान पर यशस्वी, द्वितीय स्थान पर रिया कपूर एवं तृतीय स्थान पर मोनिका रही I विज्ञान विभाग में मोनिका ने प्रथम स्थान , आकाश बिधूड़ी ने द्वितीय स्थान एवं सोनू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया I कॉमर्स विभाग में प्रथम स्थान रिया कपूर ने द्वितीय स्थान निखिल ने तथा तृतीय स्थान आजमखान ने प्राप्त किया I हयूमैनिटिज़ विभाग में यशस्वी ने अच्छे अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया Iयशस्वी ने हिस्ट्री में 97%, फिज़िकल एजुकेशन में 96% और पोलिटिकल साइंस में 89 % अंक प्राप्त कर विषय टॉप किए I रिया कपूर ने बिज़नस स्टडीज में 94% , इकोनॉमिक्स में 91% और आई .पी. में 85% अंक लेकर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया Iमोनिका ने फिजिक्स में 87% अंक प्राप्त कर विषय में टॉप किया I इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन ,डायरेक्टर और प्रधानाचार्या ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन बच्चो की मेहनत रंग लाई और आज इनके परिणाम को देखकर हमारा सर भी गर्व से ऊँचा हो गया है I उन्होंने कहा कि विद्यालय की अध्यापक-अध्यापिकाएँ भी बधाई के पात्र हैं I जिनकी छत्रछाया में बच्चो ने इतने अच्छे अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम पूरे एनसीआर में रोशन किया है I उल्लेखनीय है कि सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल ने थोड़े से ही समय में शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं I पिछले दिनों में जिस प्रकार से शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में स्कूल के बच्चो ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है वह अपने आप में प्रशंसनीय है I