फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने वैंडर डेवलपमैंट अवेयरनैस विषय पर सेमिनार का आयोजन किया।
CITYMIRRORS-NEWS-भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय द्वारा आज फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सौजन्य से वैंडर डेवलपमैंट अवेयरनैस विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्यातिथि रिसर्च डिजाईन एवं स्टैंडर्ड आर्गेनाईजेशन (आरडीएसओ) के कार्यकारी निर्देशक पराग गोयल थे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी भी उपस्थित थे जिनमें बी एस यादव, संतोष शर्मा, अशोक कुमार, संजीव गर्ग की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। एसोसिएशन के एमएसएमई पैनल के चेयरमैन सतीश गोसांई ने सभी आगन्तुकों का स्वागत करते हुए कहा कि यह उद्योग जगत के लिये हर्ष का विषय है कि २ लाख करोड़ वार्षिक बजट वाला रेलवे स्थानीय उद्योगों से हाथ मिलाने का इच्छुक है ताकि उसे गुणवत्तायुक्त कम्पोनैंट समय पर मिल सके। गोसांई ने कहा कि आज के परिवेश में जो ईकाईयां गुणवत्तायुक्त माल, सही दाम पर एवं समय पर सप्लाई करने में विश्वास रखती है वे अवश्य ही रेलवे से जुड़कर उसे माल सप्लाई चाहेंगे और यह सेमिनार उनका मार्गदर्शन करेंगे।एसोसिएशन के प्रधान संजीव खेमका ने कहा कि ५० हजार करोड़ रूपये का स्टोर रखने वाली रेलवे उद्योग प्रबंधकों के लिये एक बेहतरीन मंच बन सकता है और उद्यमी भी निश्चित रूप से रेलवे को माल सप्लाई करना चाहेंगे। आपने कहा कि आज जबकि बड़ी आटोमोटिव कंपनियों में प्रवेश कठिन प्रक्रिया है, रेलवे स्वयं आपको टी वन सप्लायर के रूप में पंजीकृत करने के लिये आपके पास चल कर आया है। खेमका ने विश्वास व्यक्त किया कि फरीदाबाद के उद्योग प्रबंधक इसका अवश्य लाभ उठाएंगे। खेमका ने रेलवे के निर्देशकों की इस बात के लिये सराहना की कि उन्होंने सरल भाषा में रेलवे में पंजीकरण के लिये मार्गदर्शन दिया।इस अवसर पर कार्यकारी निर्देशक पराग गोयल ने सदस्यों की आशंकाओं का उत्तर देते हुए उनसे पंजीकरण कराने का आह्वान किया और उनके प्रश्रों के उत्तर देते समस्याओं का समाधान किया। निर्देशक बी एस यादव ने पंजीकरण कराने हेतु जानकारी एक प्रेजैन्टेशन द्वारा दी जबकि निर्देशक एस के वर्मा ने वैंडर प्रक्रिया से लेकर वैंडी प्रोसैस, टैन्डर बाक्स ओपनिंग एवं हैल्प डैस्क की जानकारी दी। सर्वश्री सतीश भाटिया, संजीव कथूरिया, एच एल भुटानी ने विभिन्न प्रश्रों द्वारा समस्याओं को उठाया एवं अपने सुझाव रखे। इस अवसर पर श्री राकेश आहुजा, आर एस कश्यप, बलराज गोयल, वीरेंद्र गुप्ता की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।एसोसिएशन के कार्यकारी निर्देशक कर्नल शैलेन्द्र कपूर ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया संबंधी पूरी जानकारी का साफटवेयर उनके पास रहेगा जिस उद्योग प्रबंधक को आवश्यकता है वह उनसे ले सकेगा।