खेल ही वह माध्यम है जिससे आपसी एकता और भाईचारे को बढ़ावा मिलता है।अजय बैंसला

CITYMIRRORS-NEWS-दूसरे आर.एस. कोरपोरेट टूर्नामेंट का पहला मैच भूपानी स्थित क्रिकेट मैदान में डेरडेविल्स क्लब व होंडा क्लब के बीच खेला गया जिसमें होंडा क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरो में 6 विकेट पर 136 रनो का लक्ष्य डेरडेविल्स क्लब को दिया। जिसमें होंडा क्लब की और से बेहतर बल्लेबाजी करते हुए रंजीत ने 36 गेंदो पर 35 रनो का स्कोर बना इसी तरह कपिल ने भी 37 गेंदो पर शानदार 35 रनो का सहयोग अपनी टीम को दिया। डेरडेविल्स क्लब की और से गोपाल ने बेहतर गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिये।डेरडेविल्स क्लब ने 136 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.3 ओवरो में ही यह लक्ष्य पूरा कर अपनी टीम को विजयश्री का खिताब दिलाया। जिसमें साहिल ने 23 गेंदो पर 46 रन, उदित ने 48 गेंदो पर 44 बनाये और ऋषि ने 15 गेंदो पर 25 रनो का योगदान देकर अपनी टीम को विजश्री दिलाई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार साहिल को दिया गया। इस अवसर पर पार्षद अजय बैंसला एवं इलाईट ग्रुप के चेयरमैन देवेन्द्र कुमार विजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए कहा कि खेल ही वह माध्यम है जिससे आपसी एकता और भाईचारे को बढ़ावा मिलता है।
 
                                                 
                                                    








