बेटी बचाओ बेटी पढाओ के तहत दुबई डांस कॉम्पिटीशन की सेमी फाइनल विजेता दीक्षा भाटी, जूडो में गोल्ड मेडल विजेता दीप्ति गुप्ता को गया सम्मानित।
Citymirrors-news-मकर संक्रांति के पावन पर्व पर श्री राधा सर्वेश्वर चेरिटेबल ट्रस्ट व नवदा गु्रप ने अशोका इन्केलव स्थित इस्कॉन मंदिर के सामने वाले पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें विभिन्न राज्यों की झलकियां संस्कृति कार्यक्रमों के द्वारा प्रस्तुत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री श्री 108 अनुराग वृंदावन वाले व डा. युवराज गौतम थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि अनुराग ने मकर सक्रंाति की शुभकामनाएं दी और कहा कि मकर सक्रंाति का पर्व पूरे ही देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है यह हमारी संस्कृति एवं परम्परा की पहचान है इसीलिए इस पर्व को पूरी रस्मो रिवाज के साथ मनाया जाता है। उन्होंने लोगो से अपील कि वह प्रत्येक पर्वो को धूमधाम व आपसी भाईचारे व एकता से मनाये। उन्होंने कहा कि मकर सक्रंाति अपने आप में एक ऐसा पर्व है जो पूरे ही भारतवर्ष में अलग अलग नामों से मनाया जाता है।
इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ के तहत दुबई डांस कॉम्पिटीशन की सेमी फाइनल विजेता दीक्षा भाटी, जूडो में गोल्ड मेडल विजेता दीप्ति गुप्ता साथ में भूतपूर्व सैनिक जिन्होंने अनेको लडाईयो में हिस्सा लिया ऐसे सैनिक किशोरी लाल बीज,नेवी से रिटायर्ड देव दत्त शर्मा को शॉल व फूलों के बुके देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर भारतीय विद्या कुंज मानव संस्कार स्कूल और गोपाल सांस्कृतिक मंडल के विध्यार्थीयों ने सांस्कृतिक कार्यकम पेश किये जिनकों लोगों ने खूब सराहा ।इस मौके पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिय अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर उमेश भाटी, सेक्टर 37 ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष योगेश शर्मा, वेश्य समाज के अध्यक्ष विनोद गुप्ता तम्बाकू वाले और वल्र्ड ब्राह्मण संघ के अध्यक्ष लाखन शर्मा को शाल और फूलों का बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश सहकार्यवाहक श्री गंगा शंकर मिश्रा,अध्यक्ष कमल शर्मा, यमुना प्रसाद,योगेश शर्मा, ठाकुर उमेश भाटी, लाखन शर्मा,आर के गुप्ता, वीरेंद्र दत्त, महेश गर्ग,विनोद गुप्ता तम्बाकू वाल, असलम, बिजेंद्र त्यागी,लोकेश भदौरिया,वशिष्ट सिंह आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर कल्पना भाटी, आभा, अंजलि, बिंदिया, पारूल, कामिनी, प्रकाशिका, वंदना आदि महिलाओ ने भी कार्यक्रम में बढचढ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर मंच संचालन मास्टर लाखन सिंह द्वारा किया गया।धन्यवाद कार्यक्रम राधा सर्वेशवर चेरिटेबल ट्रस्ट नब्दा के संस्थापक रंजन उपाध्याय ने आये हुए सभी महानुभावो का आभार जताया और कहा कि हम सभी को अपने पर्वो को इस तरह आपसी भाईचारे व एकता से मनाया चाहिए।