युवा आगाज छात्र संगठन ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल को ज्ञापन सौंपा
CITYMIRRORS-NEWS-कॉलेज में सीटें तो बढ़ी नहीं लेट फीस बढ़ा दी गई। बढ़ाई गई लेट फीस से गुस्साए छात्र संगठनों ने सेक्टर-16 स्थित बीजेपी कार्यालय पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल को ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर पार्षद नरेश नंबरदार मार्केट कमिटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री मौजूद थे। इस मौके पर विपुल गोयन छात्राें से बात करते हुए जल्द उनकी समस्याओ को हल करने का वादा किया । और कहा कि वह खुद इस मुद्दे पर संबंधित अधिकारियों से बात करेंगें। वहीं युवा आगाज छात्र संगठन के छात्र नेता अजय डागर ने बताया कि एडमिशन डेट बढ़ा दी लेकिन उसी के साथ एडमिशन की लेट फीस 1500 करने से छात्रों और उनके पेरेंट्स पर आर्थिक मार शिक्षा विभाग ने मारी है। ज्ञापन देने पहुंचें मुख्यरूप से छात्र नेता अजय डागर,अजय नागर,बलजीत गरपुर, जफर, विवेक, महेश, नवीन, सोनू , राहुल, आकाश, मनीष, राजू, अनमोल, हिमांशु,चंदरपाल, अरुण, मोनिका, ज्योति, प्रीति, रैनू कविता शामिल रहे।