हरियाणा में बनेगी कांग्रेस की सरकार: रघुबीर तेवतिया
पृथला के पूर्व कांग्रेसी विधायक के पक्ष में अलावलपुर में बडी जनसभा का आयोजन कर लोगों ने भरी हुंकार
Citymirrors-news-पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेसी विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया को आज उस समय बडी कामयाबी मिली जब तेवतिया पाल के बडे गांव अलावलपुर में आयोजित एक बडी जनसभा में उन्हें 36 बिरादरी की ओर से अपना भरपूर समर्थन देने का खुला ऐलान कर उनके पक्ष में हुंकार भर दी। इस मौके पर उन्हें अलावलपुर रेलवे पुल से सैकडों की संख्या में मोटरसाईकिलों के विशाल काफिले के साथ उन्हें पांच किलोमीटर लंबे मार्ग तक एम जलूस की शक्ल में अलावलपुर की सभास्थल तक लाया गया। इस दौरान युवाओं में भारी जोश दिखाई दे रहा था तथा उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा व रघुबीर तेवतिया के पक्ष में जमकर जयघोष किया। सभा में हजारों की तादाद में लोग मौजूद थे। इस दौरान उपस्थित लोगों ने पूर्व विधायक तेवतिया को भरोसा दिलाया कि जिस प्रकार आपको 2009 में जिताकर भेजा था, ठीक उसी प्रकार इस बार उससे भी ज्यादा वोटों से जिताकर हरियाणा की विधानसभा में भेजेंगे। सभा की अध्यक्षता तुलाराम शास्त्री ने की जबकि संचालन बिजेन्द्र आर्य द्वारा किया गया। सभा में ब्राह्मण समाज से जय नारायण व हेमचन्द, जाट समाज से हेती पहलवान, बलबीर, प्रताप सरपंच, कर्मवीर दहिया, विजय मैम्बर, मूला मैमबर, अमीचनद, बहुजन समाज से रतनलाल, मूलचन्द, पांचाल समाज से हंसा, डालचंद, ईशवरी, शेरसिहं टेलर, सैन समाज से जगदीश, हरिशचन्द्र, जोगी समाज से इन्द्रजीत मास्टर, श्रीपाल गिरधर, प्रजापत समाज से हेती, हरिलाल, राजेन्द्र, बालमीकि समाज से राजू, बल्ली, तारा, मोमडन भाइयों से खुदाबखश्, बैरागी समाज से ताराचंद के अलावा अन्यों से लाला ज्ञान चंद, रामशरण पूर्व पार्षद, दूधौला दलित नेता मूलचंद आदिर ने अपने-अपने समाज की ओर से पूर्व विधायक रघुबीर तेवतिया को पगडी बांधकर जोरदार स्वागत कर अपना समर्थन देने का ऐलान किया।लोगों की भारी भीड से गदगद कांग्रेस के पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया ने कहा कि उन्होंने हमेशा ही राजनीति को समाजसेवा के रूप में इस्तेमाल कर लोगों के हितार्थ कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि पांच साल के भाजपा शासनकाल में पृथला क्षेत्र विकास व रोजगार को लेकर पूर्णरूप से पिछड गया है। इसी का परिणाम है कि आज प्रदेश में आम आदमी से लेकर कर्मचारी तक अपनी मांगों को लेकर सडकों पर है। उन्होंने कहा है कि मोदी-मनोहर सरकार ने लोगों को अच्छे दिन के सब्जबाग दिखाकर लोगों के साथ विश्वासघात किया है। लेकिन अब इन जुम्लेबाजों को सबक सिखाने का अब सही समय आ गया है। उन्होंने सभा में बढ़ती बेरोजगारी, विकास, कानून व्यवस्था व बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर भाजपा सरकार को चौतरफा घेरते हुए कहा कि अब हरियाणा में सत्ता के बदलाव का समय आ गया है क्योंकि मौजूदा भाजपा सरकार में सिवाए खोखले वायदों के जमीनी स्तर पर कुछ दिखाई नहीं दिया है इसलिए कार्यकर्ता एकजुट हो इस जुल्मी सरकार को बदलने के लिए पूरी तरह से जुट जाएं। पृथला के पूर्व विधायक रघुबीर तेवतिया ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वह पृथला क्षेत्र की 36 बिरादरी व हर्ग वर्ग के एक एक लायक बेटे व भाई की तरह बगैर किसी भेदभाव के सेवा करूंगा क्योंकि मैने कभी भी अन्याय से समझौता नहीं किया। उन्होंने विशवास दिलाया कि इलाके ने जो पगडी उनके सर पर बांधी है वह उसे झुकने नहीं देंगे। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में अब बदलाव की बयार चल पडी है तथा लोग फिर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल को याद कर रहे हैं।