भगवान उनके दिल में हैं और भक्तों की भावनाओं का ध्यान में रखते हुए 650 गज जमीन पर बने मंदिर को समाजसेवी प्रमोद गुप्ता ने प्रशासन को दान में दे दिया।
फरीदाबाद : ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम का तोड़फोड़ दस्ते ने आज स्प्रिंग फील्ड कालोनी में नगर निगम की जमीनों पर बने मंदिर को तोड़ने के लिए गई थी। यह जमीन नगर निगम ने एक स्कूल के नाम अलॉट की हुई थी पर उसमें दबंगों ने अवैध रूप से मंदिर बना ली। इस स्कूल के संचालक प्रमोद गुप्ता इस मसले को लेकर अदालत पहुंच गए और अदालत ने नगर निगम को आदेश दिया की मंदिर प्रशासन जमीन के पैसे दे या जमीन खाली करें। मंदिर प्रशासन ने जमीन के बदले पैसे नहीं दिए तो इसके बाद स्कूल के संचालक प्रमोद गुप्ता ने हाईकोर्ट में नगर निगम के खिलाफ कंटैम डाल दी जिसकी तारीख 28 फ़रवरी को हैं जिसमें नगर निगम को इस बारे में जबाव देना हैं। इस क्रम में आज ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम ने भारी पुलिस फोर्स के साए में मंदिर तोड़ने के लिए स्प्रिंग कालोनी में पहुंच गई। हल्की कार्रवाई के बाद नगर निगम ने अपनी कार्रवाई रोक दी। खबर हैं कि इस दौरान स्कूल और मंदिर प्रशासन के बीच आपस में समझौता हो गया और स्कूल संचालक प्रमोद गुप्ता ने तक़रीबन 650 गज जमीनों को मंदिर प्रशासन को दान में दे दि कार्यकारी अभियंता ओमवीर सिंह का कहना हैं कि स्प्रिंग फील्ड कालोनी में नगर निगम प्रशासन की तक़रीबन 650 गज जमीनों पर लोगों ने अवैध रूप से मंदिर बना ली थी आज उस जमीन को खाली करने के लिए गए थे इस कार्रवाई के लिए मौके पर 6 बुल्डोजर मौजूद थी पर नगर निगम का मात्र दो बुलडोजरों से काम चल गया। उनका कहना हैं कि वहां पर हल्की कार्रवाई जा की गई हैं जिसके तस्बीर इस खबर में लगाई गई हैं। उधर, स्कूल संचालक प्रमोद गुप्ता का कहना हैं कि वर्ष -1998 में नगर निगम प्रशासन ने स्कूल के नाम 6500 गज जमीं अलॉट किए थे जिसमें से 650 गज जमीनों पर अवैध रूप से मंदिर बना लिए थे के कारण यह जमीन स्कूल को नहीं मिल पाई थी। इसके लिए वह कई सालों से नगर निगम और अदालत से लड़ाई लड़ रहे थे। उनका कहना हैं कि उन्होनें इस जमीनों के संबंध में हाईकोर्ट में कंटैम डाली हुई हैं जिसमें 28 फ़रवरी को नगर निगम को जबाव देना था। इससे पहले नगर निगम ने अपनी कार्रवाई शुरू की पर मंदिर का मसला हैं भगवान् उनके दिल में हैं और भक्तों की भावनाओं के ध्यान में रखते हुए 650 गज जमीन जिसमें मंदिर बने हुए हैं को दान में दे दिया।1