कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल द्वारा 100 गरीब परिवारों को 15 दिनों का राशन देने की मुहिम निरंतर जारी है।
बल्लभगढ़ के वरिष्ठ कांग्रसी नेता मनोज अग्रवाल ने आज बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रति दिन 100 गरीब परिवारों को पंद्रह दिनों का राशन वितरित करने की अपनी मुहिम को जारी रखते हुए कहा की आज हमारा देश कोरोना वायरस रूपी एक वैश्विक महामारी से निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है। विपदा की इस घड़ी में हमें एकजुटता से एक- दूसरे की मदद करनी होगी। मनोज अग्रवाल ने कहा की जब से देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा हुई है तभी से कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी एवं श्री राहुल गांधी के आवाह्न पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्षा कुमारी सैलजा, नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा और राज्यसभा सांसद श्री दीपेंद्र हुड्डा जी के निर्देशानुसार उनकी टीम गरीबों एवं जरूरतमंदों को राशन व भोजन बांट रही है। उन्होंने बताया की इसी कड़ी में हमने प्रतिदिन 100 गरीब परिवारों को 15 दिनों का राशन देने की अपनी मुहिम को जारी रखा है। मेरा यह लक्ष्य है की बल्लभगढ़ में कोई भी अभावग्रस्त व्यक्ति भूखा ना सोए। यह सर्वविदित है की भाजपा सरकार ने बिना किसी ठोस रणनीति के ही पूरे देश में तालाबंदी की घोषणा कर दी थी, जिसके परिणामस्वरूप लाखों गरीब, मजदूर, किसान भाइयों को असीमित परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला फरीदाबाद में ऐसे कई इलाके हैं जहां पर जनता के पास दो वक्त की रोटी तक का प्रबंध नहीं है। इस समस्या से निपटने के लिए हमारी टीम ने अपने संसाधनों के माध्यम से हर जरूरतमंद तक अन्न पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। हमारी यह कोशिश है की कोई व्यक्ति भूखा ना सोए। आज हरियाणा सरकार ने इन गरीबों के लिए जितनी भी घोषणाएं की हैं, वो सिर्फ कागज़ों तक ही सीमित हैं। जमीनी स्तर पर हालात बेहद खराब हैं, आज जरूरत है हर इंसान को एक- दूसरे की निःस्वार्थ मदद करने की। श्री मनोज अग्रवाल ने आगे कहा की इस महामारी से पर विजय पाने का एक ही सूत्र है और वो है “सावधानी, सतर्कता और जागरूकता”। हमें सोशल डिस्टैनसिंग का सख्ती से पालन करना होगा, इसके साथ ही सरकार को संवेदनशील हो कर कई कदम उठाने चाहिए। हम सरकार से मांग करते हैं की यह तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित किया जाए की राशन और जरूरी सामानों की आपूर्ति निरंतर जारी रहेगी। प्रदेश के हर गली- मोहल्ले को सैनिटाइज किया जाए ताकि कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को रोका जा सके। मनोज अग्रवाल ने जनता को यह विश्वास दिलाते हुए कहा की विपदा की इस मुश्किल घड़ी में वह और उनकी पूरी टीम हर वक़्त जरूरतमंदों के साथ खड़ी है। मैं अपने सभी साथियों और समाजसेवियों का तहेदिल से आभार करता हूँ जिन्होंने इस विपरीत समय में भी अपनी जान जोखिम में डाल कर तन,मन,धन से गरीबों की मदद की है मैं यह आशा करता हूं की समाज का हर सम्पन्न व्यक्ति इसी तरीके से मदद के लिए आगे आएगा और हम भारतवासी इस महामारी पर विजय प्राप्त करेंगे।