फरीदाबाद दशहरा कमेटी के 24वें दशहरा मेले में 88 फुट का रावण का पुतला और 80-80 फुट के मेधनाथ और कुंभकरण के पुतले बनाये गय है।

CITYMIRRORS-NEWS-हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी फरीदाबाद दशहरा कमेटी रजि द्वारा 24वां दशहरा मेला एवं रामलीला उत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। इसको लेकर एक बैठक का आयोजन सैक्टर 31 कम्यूनिटी सेन्टर में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथी के रूप में केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर उपस्थित रहे बैठक की अध्यक्षता प्रधान डा. कौशल बाठला की। इस अवसर पर पार्षद अजय बैंसला, दशहरा कमेटी के अध्यक्ष डा. कौशल बाठला, जिला सचिव मदन पुजारा सहित अन्य गणमान्य लोगो ने हिस्सा लिया।इस अवसर पर श्री गूर्जर ने कहा कि भारत ऋषि मुनियो की पावन धरा है और इस धरती पर सदैव ऋषि मुनियो ने वास किया है और हम सभी को अपनी संस्कृति एवं परपम्राओ को पूरी रीति रिवाजो से मनाना चाहिए। इस मौके पर देवेन्द्र चौेधरी ने कहा कि रावण दहन का मुख्य कारण भ्रष्टाचार को दूर करना है उन्होंने कहा कि हम सभी को भ्रष्टाचार रूपी राक्षस का समाप्त भी रावण की तरह ही करना होगा ताकि हम सभी सुख व समृद्धि से रह सके।बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्षद अजय बैंसला व मीडिया प्रभारी मदन पुजारा ने कहा कि दशहरा उत्सव की तैयारी हो चुकी है और इस दशहरा अवसर पर आने वाले अतिथियों सहित आम जन के लिए भी विशेष इंतेजाम किये गये है एवं सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए विशेष ध्यान दिया गया है।बैठक को सम्बोधित करते हुए दशहरा कमेटी के अध्यक्ष डा. कौशल बाठला ने कहा कि इस बार दशहरा उत्सव में 88 फुट का रावण का पुतला और 80-80 फुट के मेधनाथ और कुंभकरण के पुतले बनाये गये। उन्होने बताया कि अबकी बार चाईनीस पटाखो का बहिष्कार करते हुए शुद्ध रूप से भारतीय आतिशबाजी का इस्तेमाल दशहरा उत्सव में किया जायेगा। उन्होंने बतायाकि दशहरा उत्सव में मुख्य रूप से केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर, महामंत्री एवं वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी, उपस्थित रहेंगे।