फरीदाबाद विधानसभा की हर गली और पार्क होंगे एलईडी से जगमग-अमन गोयल
CITYMIRRORS-NEWS- सुंदर,सुरक्षित और स्मार्ट फरीदाबाद के लिए फरीदाबाद विधानसभा में एलईडी लाइटें लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। ये विचार भाजपा नेता अमन गोयल ने सेक्टर 19 में एलईडी लाइटें लगाने के कार्य का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए। सेक्टर 19 के सभी पार्कों में 20 लाख की लागत से एलईडी लाइटें और खंभे लगाए जाएंगे। उन्होने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा को एलईडी लाइट युक्त करने का ये अभियान सुंदर और सुरक्षित फरीदाबाद के लिए जरूरी है तो बिजली बचाने के लिए भी बेहद अहम है। अमन गोयल ने लोगों से घरों में भी एलईडी लाइटें इस्तेमाल करने की अपील की। इस मौके पर उन्होने सेक्टर 19 के निवासियों की समस्याएं भी सुनी। उन्होने कहा कि जनता को सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सेक्टरों,कॉलोनियों और गांवों में विकास कार्य लगातार चल रहे हैं। इस मौके पर स्थानीय पार्षद सुभाष आहूजा ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कुछ महीने और रोक जाए वॉर्ड के लोग विकास की लाइन लगने वाली है। सड़के, सीवर, साफ-सफाई की और विशेष ध्यान रखा जाएगा। जल्द ही रोजाना घर -घर से कूड़ा उठाने के लिए सड़कों पर पड़े कूड़े को उठाने का इंतजाम होने वाला है। बीजेपी का वादा है सबका साथ सबका विकास और हरियाणा होंगा भ्रष्टाचार मुक्त यही नारा है। उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार से काम करने वाले विपुल गोयल पहले मंत्री हैं। जो कि अपने विधानसभा में जनता की सेवा में लगे हुए है। इस मौके पर वाईआर खेड़ा,राकेश भाटिया,राकेश भल्ला,यश बब्बर,सुनील,विजय किनरा,परमिंदर मल्होत्रा,सतीश आहूजा,धरम बरेजा,,अशोक रहेजा,विजय,राहुल चावलाऔर केपी धीमन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।