एनआइटी बस स्टैंड के पास दुकानदार पर हमले के दो आरोपी हत्थे चढ़े

CITYMIRRORS-NEWS- एनआइटी एक नंबर स्थित हरियाणा रोडवेज बस स्टैंड के पास अधिक कीमत पर बर्फ बेचने के बाद हुए लड़ाई में स्थानीय दुकानदार राकेश पर हमला करने वाले दो आरोपियों को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान एसजीएम नगर निवासी चंचल खटाना वह फतेहपुर चंदीला गांव निवासी योगेश के रूप की गई है। वहीं एक आरोपी फरार है। पुलिस का कहना है कि एक अन्य आरोपी की पहचान गांव अनखीर निवासी पवन के रूप की गई है। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि आरोपियों ने 25 अप्रैल की रात को बीयर की बोतल दुकानदार के सिर में दे मारी थी। वहीं उसके काउंटर का शीशा तोड़कर भी उस पर मारा था। वहीं यह सारी घटना उस समय सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। हमले का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो गया था। कोतवाली थाना के एसएचओ सुरेश भड़ाना का कहना है कि आरोपी 25 अप्रैल को रात 10 बजे शराब के नशे में राकेश की दुकान पर पहुंचे थे। उन्होंने दुकानदार से बर्फ मांगी। लेकिन आरोपियों का कहना है कि दुकानदार 40 रुपये की बर्फ 80 रुपये में दे रहा था। इस पर उनकी दुकानदार राकेश के साथ कहासुनी हो गई। आरोपियों में से एक ने हाथ में बीयर की बोतल ली हुई थी। वो उठाकर राकेश के सिर में दे मारी। इससे वह बुरी तरह चोटिल हो गए। इसके बाद उनके काउंटर का शीशा तोड़कर भी उनके ऊपर मारा। हमला कर आरोपी वहां से फरार हो गए थे। राकेश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें सिर व आंख के पास चोट लगी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर तभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान हुई। इसके बाद उनकी धर पकड़ के लिए छापेमारी तेज कर दी गई।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments