इंडियन ऑयल आॅफिस के बाहर अधिकारीयों ने अपनी मांगो को लेकर गेट मीटिंग की
CITYMIRRORS-NEWS- सार्वजनिक उपक्रमों के अधिकारियों के वेतन में बढ़ोतरी को लेकर बनी थर्ड पे रिविजन कमेटी की सिफारिशों को लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार को इंडियन ऑयल ऑफिसर एसोसिएशन ने सेक्टर-13 स्थित अनुसंधान केन्द्र पर गेट मिटिंग का आयोजन किया। गेट मीटिंग की अध्यक्षता एसोसिएशन के सचिव डा. रविंद्र कुमार ने की। गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए डा. रविंद्र ने बताया कि केन्द्र सरकार ने जून 2016 में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के अफसरों के नए वेतन निर्धारण के लिए थर्ड पे रिवीजन कमेटी का गठन किया था। जिसकी रिपोर्ट केंद्र को सौंपी थी। लेकिन सचिवों की एक कमेटी ने थर्ड पे रिवीजन कमेटी की सिफारिशों को कम कर दिया। जिससे अफसर नाराज है। यह अफसरों के मूल अधिकारों का हनन है। एसाेसिएशन इन फैसलों के विरोध में 5 सितंबर को काली पट्टी बांधकर और 12 सितंबर को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी व्यक्त करेगी। गेट मीटिंग के माध्यम से एसोसिएशन ने केंद्र सरकार से बढ़ी हुई ग्रेच्युटी की राशि को सेवानिवृति के बाद मिलने वाले फायदों से बाहर करने, सेवानिवृति के बाद मिलने वाले मेडिकल भत्ता के लिए तीन प्रतिशत पीबीटी देने, तीन साल में कंपनियों के लाभांश रिव्यू को हटाने और भत्तों को महंगाई भत्ते से जोड़ने की मांग की। गेट मीटिंग को जगराज सिंह, डा. धीर सिंह, डा. प्रशांत कुमार, डा. वीना यादव, मनोज यादव, जी. श्रीनिवासलु, सोनी पाल सैनी, अखिलेश पांडे और टीएचवीडी प्रसाद ने भी संबोधित किया।