डीएवी शताब्दी कॉलेज में हुआ रक्त दान शिविर का आयोजन
CITYMIRRORS-NEWS-डीएवी शताब्दी कॉलेज में आज थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए एक विशाल रक्त शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ बड़खल विधान सभा की विधायिका सीमा त्रिखा, रोटरी क्लब ऑफ़ दिल्ली साउथ सेंट्रल के प्रधान मुकेश अग्रवाल व डी. ए. वी. शताब्दी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर सतीश आहूजा ने मिल कर किया इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव बी बी कथूरिया व् डॉक्टर एम. पी. सिंह , जे. डी. अरोरा , फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के महासचिव रविंदर डुडेजा , मदन चावला, जे के भाटिया , भुवन शर्मा , बदन सिंह , आनद प्रकाश , रमेश चौधरी विशेष रूप से उपस्तिथ थे। इस शिविर का आयोजन कॉलेज की एन. एस. एस. (गर्ल्स एंड ब्याज़ यूनिट), एन. सी. सी. (गर्ल्स एंड ब्याज़ यूनिट) वाई. आर. सी. (गर्ल्स एंड ब्याज़ यूनिट) ने रोटरी क्लब रोटरी क्लब ऑफ़ दिल्ली साउथ सेंट्रल और लाइन्स कल्ब सूर्या के प्रधान आर.पी हॅंस जी के सहयोग से यह कैम्प लगाया गया। इस रक्तदान षिविर को आयोजित करने का उद्देष्य छात्र छात्राओं को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करना था। इस रक्तदान शिविर में 205 रक्तदाता बच्चो के लिए रक्त देने आये।शिविर में 205 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। उक्त रक्त को थैलिसिमया पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए प्रयोग किया जाएगा। रक्तदान शिविर में प्रिंसिपल डॉक्टर सतीश आहूजा ने कहा कि रक्तदान महादान करके इससे बड़ा काम और कोई नहीं हो सकता । इस अवसर पर डा. सुनीति आहूजा, श्री मुकेष बंसल, डा. नरेन्द्र दुग्गल, डा. विजयवन्ती, डा. वनीता सपरा आदि उपस्थित रहे। काॅलेज के टीचिंग व नान टीचिंग स्टाफ ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर मुकेश अग्रवाल, फाउंडेशन अगेंस्ट थैलिसीमिया के महासचिव रविन्द्र डूडेजा, जे. के भाटिया, मदन चावला आनन्द प्रकाश, जे. डी. अरोड़ा, रमेश चैधरी, बदन सिंह, भुवन, लक्ष्मण भी उपस्थित थे।