‘जनाक्रोश रैली’ में पूर्व मंत्री कांग्रेस किरण चौधरी के नेतृत्व में प्रदेशभर से हजारों लोग दिल्ली कूच करेंगे।
CITYMIRRORS-NEWS-हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव ललित भड़ाना ने कहा है कि आगामी 29 अप्रैल को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली कांग्रेस की ‘जनाक्रोश रैली’ में सीएलपी लीडर श्रीमती किरण चौधरी के नेतृत्व में प्रदेशभर से हजारों लोग दिल्ली कूच करेंगे। वहीं इस रैली में फरीदाबाद की सभी विधानसभा क्षेत्रों से भी हजारों लोग सैकड़ों वाहनों में सवार होकर भाजपा सरकार के खिलाफ शुरु हो रहे जनांदोलन में अपनी आहुति डालेंगे। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली ऐसी विशाल रैली होगी, जो 1977 में आयोजित रैली का भी इतिहास तोड़ेगी। इस रैली में शामिल होने के लिए युवाओं में खासा उत्साह है। श्री भड़ाना आज नीलम-बाटा रोड स्थित होटल डिलाईट में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर मुख्य रुप से पूर्व विधायक आनंद कौशिक, प्रदेश महासचिव राजकुमार तेवतिया, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, डा. धर्मदेव आर्य, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, अनीशपाल, राजेश आर्य, नरेंद्र कुमार, संजय सोलंकी, डा. आरके गोयल, सचिन शर्मा मौजूद थे। ललित भड़ाना ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए सीएलपी लीडर श्रीमती किरण चौधरी पूरी तत्परता से हरियाणा में जुटी हुई है। ‘जनाक्रोश रैली’ की सफलता को लेकर वे अब तक प्रदेश की करीब 25 विधानसभाओं में सभाएं चुकी है और अन्य विधानसभाओं में भी वह प्रतिदिन सभाओं के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक इस रैली में जुटने का आह्वान कर रही है। ललित भड़ाना ने भाजपा सरकार को ‘लीक और वीक’ की सरकार करार देते हुए कहा कि लाखों-करोड़ों बच्चों के पेपर लीक हो जाते है और उनका भविष्य अंधकार में लटक जाता है वहीं युवा वर्ग को इस सरकार ने पूरी तरह से निराश किया है। चार वर्षाे के दौरान केवल झूठे वायदे इस सरकार ने किए है, विकास के नाम पर केवल कांग्रेस की परियोजनाओं का नाम बदलकर फीता काटकर झूठी वाहवाही लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश में कानून व्यवस्था का दिवाला निकला हुआ है, बहन-बेटियां तो दूर छोटी-छोटी बच्चियां भी सुरक्षित नहीं है। सरकार में बैठे प्रधानमंत्री व मंत्री उपवास के नाम पर सरकार के मंत्री जनता का उपहास उड़ा रहे है। उन्होंने कहा कि ‘जनाक्रोश रैली’ की सफलता के बाद देश व प्रदेश में भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरु होगी, जो भाजपा को सत्ता बेदखल करके ही खत्म होगी। पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक आनंद कौशिक, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, डा. धर्मदेव आर्य, राजकुमार तेवतिया सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी अपने-अपने संबोधनों में भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला वहीं कांग्रेस की रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।