उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने जूस पिलाकर छात्राओं का अनशन समाप्त करवाया।
CITYMIRRORS-NEWS- गांव मुजेड़ी में पिछले 11 दिनों से सरकारी स्कूल को अपग्रेड कराने की मांग को लेकर अनशन पर बैठी छात्राओं का अनशन समाप्त करवाने देर शाम कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल पहुंचे। इस अवसर पर उनके साथ डिप्टी मेयर नगर निगम मनमोहन गर्ग भी थे। मौके पर उद्योगमंत्री विपुल गोयल के आश्वासन के बाद छात्राओं ने अनशन खत्म कर दिया । कई दिनों से धरने पर बैठी छात्राओं को जूस पिलाकर उद्योगमंत्री विपुल गोयल ने धरना समाप्त करवाया। मौके पर छात्राओं की मांग के अनुसार विपुल गोयल ने कहा कि वह खुद मंगलवार को इस मुद्दे पर सीएम साहब से चंडीगढ में मुलाकात करेगें। और अपग्रेड करवाने को लेकर जो बन सकेगा वो करेगें। उद्योग मंत्री ने कहा कि वह मंगलवार को शिक्षा अधिकारियों से इसकी फाइल बनाकर देने को कहेगे । ताकि स्कूल अपग्रेड करने में आ रही अड़चन को दूर किया जा सके। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से अपने गांव के सरकारी स्कूल को अपग्रेड करने की मांग को लेकर धरने पर बैठी संगीता सहित 3 छात्राओं की हालत बिगड़ गई थी । जिनकी ज्यादा तबीयत खराब हाेने के बाद बीके हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। ऐसे में सोमवार की शाम को व्यस्त कार्योंकमों के बीच उद्योगमंत्री विपुल गोयल और डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग मौके पर पहुंचे और धरने पर बैठी छात्राअों का अनशन खत्म करवाया।