विभिन्न स्कूलो के 104 बच्चों मैं सेक्टर-9 डी.सी. मॉडल स्कूल की क्लास-8वी की छात्रा सृष्टि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
Citymirrors-news-स्कूली बच्चों एवं युवाओं में बढ़ रही आत्महत्या करने की प्रवृति की रोकथाम के उद्देश्य से मैट्रो अस्पताल,फरीदाबाद ने एक सराहनीय पहल करते हुए वर्ल्ड सुसाईट प्रिवेन्शन डे के उपल्क्ष्य में आज एक साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के लिये चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सेक्टर-9 डी.सी. मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल के क्लास-8वी की छात्रा सृष्टि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । सृष्टि को डीसी समीर पाल सरो ने सम्मानित करते हुए बधाई दी। और भविष्य के लिए बेस्ट ऑफ लक कहते हुुुऐ कहा कि स्टूडेंट् के साथ-साथ स्कूल भी बधाई का पात्र है। जिन्होंने पढ़ाई के अलावा और हुनर डालकर बच्चों को आगें बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान निभा रहे है।इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलो के 104 बच्चों ने हिस्सा लिया। कम्पीटीशन में बेहतर पेंटिंग करने वाले स्कूली बच्चों को एप्रि-प्रिऐशन सर्टिफिकेट दिये गए और पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आए बच्चों को पुरस्कार वितरित किया गया।मेट्रो हार्ट इंस्टीटूट द्वारा आयोजित ड्राइंग कम्पटीशन में डी.सी.मॉडल स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा सृष्टि निषाद ने अनेक प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम पुरष्कार प्राप्त किया.स्कूल के संचालक पवन कुमार गुप्ता ने इस शानदार सफलता पर सृष्टि को शुभकामनायें दी.है।